NMC Logo Controversy: NMC के लोगो में बदलाव, धन्वंतरि देव की कलर फोटो
Dec 02, 2023, 18:12 PM IST
NMC Logo Controversy: आपको बताते हैं कि आखिर NMC के लोगो में क्या बदलाव किए गए हैं. दरअसल, इन लोगो में 2 बदलाव किए गए हैं. पहले लोगो में इंडिया लिखा हुआ था. जिसकी जगह अब भारत लिखा गया है. जबकि धन्वंतरि देवता की फोटो पहले से लगी थी. पहले ब्लैक एंड व्हाइट फोटो थी. जिसकी जगह कलर फोटो को लगाया गया है.