No-Confidence Motion: FLYING KISS में बुरा फंसे Rahul Gandhi! फिर जाएगी सांसदी?
Aug 09, 2023, 22:53 PM IST
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दूसरे दिन यानी बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चर्चा में हिस्सा लिया. राहुल गांधी ने कहा, स्पीकर महोदय मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं. दूसरी तरफ राहुल के FLYING KISS पर बवाल मच गया है और महिलाओं ने शिकायत भी की है