No Confidence Motion Update: विपक्षी I.N.D.I.A पर PM मोदी के करारे कटाक्ष
Aug 11, 2023, 01:13 AM IST
आज PM मोदी ने अपने भाषण में अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ कांग्रेस की नाकामियों के किस्से भी सुनाए हैं । कुल मिलाकर PM मोदी ने विपक्षी नेताओं के Bouncers पर जमकर चौके-छक्के लगाए हैं । अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए PM मोदी ने पूरे विश्वास के साथ, ऐसे-ऐसे हमले किये हैं जिनसे विपक्ष का विश्वास भी हिल गया होगा । और आखिरकार विपक्ष जब PM मोदी के हमले झेलने की स्थिति में नहीं रहा तो पूरा विपक्ष ही सदन से वॉकआउट कर गया । और फिर अविश्वास प्रस्ताव भी गिर गया ।