Noida Farmers Protest: किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, प्रदर्शन से NCR में भयंकर जाम, सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां
सोनम Feb 08, 2024, 16:15 PM IST Noida Farmers Protest: नोएडा में किसानों का आंदोलन तेज हो गया है. किसानों के कूच के बाद एनसीआर में कई इलाकों में भयंकर जाम लगा हुआ है. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. नोएडा एक्सप्रेस वे बंद कर दिया गया है. आंदोलनकारी किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी. वह दिल्ली की ओर बढ़ना चाहते हैं. लेकिन पुलिस ने उनको रोक रखा है. दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और नोएडा से दिल्ली जाने वाला लिंक रोड पूरी तरह से बंद हो चुका है.