Noida Flood News: बाढ़ का कहर यमुना के बाद हिंडन नदी में उफान, क्या डूबेगा नोएडा ?
Jul 26, 2023, 20:22 PM IST
Noida Flood News: मॉनसून की भारी बारिश के चलते नोएडा में मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। लगातार भारी बारिश के कारण हिंडन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके कारण भारी जल सैलाब की स्थिति पैदा हो गई हैं और सैंकड़ों गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं।