Noida Jail Bribe Case: नोएडा की लुक्सर जेल में वसूली का `खेल`, नोएडा के DM ने दिए जांच के आदेश
Nov 24, 2023, 11:56 AM IST
Noida Jail Bribe Case: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें नोएडा की जेल से वसूली का 'खेल' का मामला देखने को मिला है. जिसके बाद नोएडा के DM ने जांच का आदेश दिया है. बता दें जेल बंदियों से फोन करा कर परिजनों से पैसे मंगवाने वाली खबर का गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. नोएडा के DM ने कहा है कि जांच में जो भी सबूत मिलेंगे उसी के आधार पर जांच होगी.