Noida Hit and Run Case: नोएडा में हिट एंड रन की वारदात
Nov 13, 2023, 13:37 PM IST
नोएडा से हिट एंड रन की वारदात सामने आई है। एक गाड़ी ने शख्स को उड़ाने की कोशिश की है। बता दें कि उस शख्स की जान बच गई है और कोई हानि नहीं हुई है। ये मामला बिसरत थाना क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है।