महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज का नामांकन आखिरी दिन

Nov 04, 2024, 15:00 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। ऐसे में महाविकास अघाड़ी और महायुति के पास अपने-अपने बागी उम्मीदवारों को मनाने के लिए कुछ ही समय बचा है। दोनों ही गठबंधनों के दल अपने ऐसे बागी उम्मीदवारों को मनाने में जुटे हुए हैं, जो जीत-हार का समीकरण बदल सकते हैं। मुंबई के बोरीवली से भाजपा के बागी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने भले ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, लेकिन अभी तक उन्होंने पर्चा वापस नहीं लिया है। वहीं, शिवसेना (शिंदे) विधायक सदा सरवणकर ने माहिम सीट से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे के खिलाफ नामांकन वापसी की शर्त रखी है। मनसे ने 25 सीट पर अपने उम्मीवार उतारे हैं। शिवसेना और NCP में बगावत के चलते इस बार 6 बड़े दल मैदान में हैं। यही कारण है कि बागी भी ज्यादा हैं। प्रदेश की लगभग हर सीट पर बागी हैं। इस बार 7,995 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link