North Korea Nuclear Test: किम जोंग कुछ बड़ा करने वाला है !
North Korea Nuclear Test: ये तस्वीरें दुनिया पर मंडरा रहे परमाणु युद्ध के डर को और बढ़ाने वाली है. क्योंकि नॉर्थ कोरिया के मुताबिक उसने अपना पहले परमाणु जवाबी हमले का अभ्यास किया है. जिसमें उसने कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी और न्यूक्लिर सिमुलेशन करने वाली ड्रिल पूरी की गई. इस अभ्यास में नॉर्थ कोरिया ने अपने न्यूक्लियर मैनेजमेंट सिस्टम को जांचा. इस ड्रिल में अभ्यास किया गया कि अगर परमाणु संकट की चेतावनी जारी की जाती है. तो कैसे तोपखाने से गोलीबारी की जाएगी. इसमें नकली परमाणु हथियारों का प्रयोग किया गया. इतना ही नहीं, इसमें परमाणु जवाबी हमले की मुद्रा में सैनिकों को तैनात भी किया गया.