North Korea Spy Satellite: दुनिया को किम का चैलेंज, जासूसी सैटेलाइट लॉन्चिंग का किया दावा
Nov 24, 2023, 11:51 AM IST
North Korea Spy Satellite: उत्तर कोरिया ने अंतरिक्ष में जासूसी सैटेलाइट की कामयाब लॉन्चिंग का दावा किया है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का कहना है कि जासूसी उपग्रह की लॉन्चिंग दरअसल आत्मरक्षा के अधिकार का अभ्यास था. किम ने इस कामयाबी को लेकर जस्न भी मनाया है. जिसकी तस्वीरें वहां की सरकारी मीडिया ने जारी की हैं. किम का कहना है कि सैटेलाइट लॉन्चिंग दुश्मनों की आंखें खोलने वाली एक घटना है. वहीं उत्तर कोरिया के प्रधानमंत्री का कहना है कि इस सैटेलाइट से न सिर्फ उत्तर कोरियाई सेना, दुनिया की सबसे बेहतर सेना के रूप में विकसित होगी. बल्कि अब वो पूरी दुनिया में कहीं भी हमला करने की ताकत हासिल कर लेगी.