फायरिंग मामले में सलमान खान पर अब दर्ज होगा केस?
रुचिका कपूर Wed, 08 May 2024-2:15 pm,
Salman Khan Firing Update: खबर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग को लेकर है. सलमान खान पर केस दर्ज कराएंगे बिश्नोई समाज के लोग. अनुज थापन की मौत को लेकर केस दर्ज कराएगा बिश्नोई समाज। अनुज थापन की मां लगातार सवाल उठा रही हैं. उन्होंने जांच की मांग की है.