Titan Submarine: अब कोई नहीं करेगा डूबे टाइटेनिक का दीदार, सैर करानेवाली कंपनी ने लगाया ताला
Jul 07, 2023, 16:06 PM IST
टाइटैनिक जहाज के मलबे तक रोमांच का अनुभव कराने गई टाइटन पनडुब्बी के समुद्र में विस्फोट में इसके संचालक यानि सीईओ भी मारे गए। लिहाजा अब यह कंपनी ओशनगेट ने अपने सभी अभियानों को बंद करने का ऐलान कर दिया है।