Nuclear Nizam Live: रईसी के बाद..ईरान में `न्यूक्लियर निज़ाम`!
सोनम Mon, 27 May 2024-12:20 am,
कहते हैं जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो, धरती थोड़ी हिलती है. मिडिल ईस्ट में एक मजबूत पेड़ गिरा है जिसकी वजह से ईरान ही नहीं पूरी दुनिया में हलचल मची है. और अगले 50 दिनों तक धरती उस पेड़ के गिरने के झटके किसी भूकंप की तरह महसूस करने वाली है. इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान मिडिल ईस्ट यहां तक की पूरी दुनिया में एक बड़े धमाके की आशंका जाहिर की जा रही है. दुनिया भर की एजेंसियों का रुख ईरान की तरफ हो चुका है. ईरान में एक ख़लीफ़ा खत्म हो गया, लेकिन बूढ़ा खलीफा अपनी जिंदगी के आखिरी मकसद को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. हमारी खास वेब सीरीज़ न्यूक्लियर निज़ाम में आज दुनिया में 50 दिन बाद आने वाला परमाणु खतरा दिखाएंगे.