युद्ध के बीच अमेरिका पावर गेम ! मिडिल ईस्ट में परमाणु पनडुब्बी
Nov 06, 2023, 20:04 PM IST
इजरायल हमास युद्ध के 31वें दिन अमेरिका को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिकी सेना का कहना है कि उसकी एक परमाणु पनडुब्बी मध्य पूर्व में पहुंची है। यह स्पष्ट रूप से क्षेत्रीय विरोधियों खासतौर से ईरान समर्थित ग्रुप्स के लिए एक संदेश है. यूएस सेंट्रल कमांड ने रविवार (5 नवंबर) को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि ओहियो श्रेणी की एक पनडुब्बी उसके जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में प्रवेश कर गई है. इस रिपोर्ट में जानें आखिर ये पनडुब्बी कितनी दमदार है और इसके मध्य पूर्व पहुँचने का असल मकसद क्या है।