Nuh Violence के आरोपी Bittu Bajrangi की आज कोर्ट में पेशी, गिरफ्तारी की CCTV Footage आई सामने
Aug 16, 2023, 09:59 AM IST
Nuh Violence: नूंह में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया है. बिट्टू बजरंगी के और साथियों की तलाश जारी है. बजरंगी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थीं. पुलिस ने कहा है कि जो भी भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर डालेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा भड़काने के मामले में नूंह पुलिस ने मंगलवार को गौरक्षक और गौ रक्षा बजरंग बल के प्रमुख बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया। बजरंगी को फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी स्थित उसके घर से गिरफ़्तार किया गया। बिट्टू को नूंह जिले के तावडू थाने की क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने गिरफ्तार किया है.