Haryana के CM Khattar ने हिंसा से पल्ला झाड़ा,सबको सुरक्षा नहीं दे सकती सरकार
Aug 03, 2023, 07:10 AM IST
Nuh Violence Breaking: Haryana केे सीएम Manohar Lal Khattar ने हिंसा से पल्ला झाड़ा लिया सीएम ने कहा ना आर्मी, ना पुलिस ना आप सबको नहीं दे सकते हैं। इससे पहले नूंह हिंसा केस में पुलिस ने 116 की गिरफ्तारी की है, वहीं हालात को काबू में करने के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र से CRPF की 5 कंपनियां मांगीं हैं। हिंसा की जांच के लिए अलग-अलग एसआईटी टीमों को गठन किया गया है। प्रदेश के कई जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।