साइबर थाने में हिंसा की SIT जांच शुरू, अशफाक- साबिर ने किया हमला
Aug 05, 2023, 10:48 AM IST
Nuh violence update: Haryana Hinsa के गुनहगारों हरियाणा सरकार एक्शन ले रही है, साइबर थाने में हिंसा की SIT जांच शुरू हो गई है, आरोपी अशफाक और साबिर ने खुलास किया कि हिंसा के साजिश के तहत अंजाम दिया गया। इससे पहले Haryana के नूंह में Bulldozer Action शुरू हो गया है, नल्हड़ शिव मंदिर के आसपास कार्रवाई हुई है, प्रशासन ने 45 से ज्यादा दुकानों को तोड़ा।