नूंह दंगा पीड़ित ने सुनाई आपबीती-फायरिंग हो रही थी, बच्चे रो रहे थे
Aug 02, 2023, 12:59 PM IST
Nuh violence update: नूंह दंगा पीड़ित ने सुनाई आपबीती सुनाते हुए कहा कि फायरिंग हो रही थी, बच्चे रो रहे थे, कह रहे थे पापा ये क्या हो रहा है, हम डर के मारे छिपे हुए थे, पुलिस प्रशासन जब आया जब को आतंक मचा चुके थे, पुलिस 3 साढे तीन घंटे के बाद आई थी, बस ये अच्छा हुआ कि हमारी दुकानें नहीं लूटी, य़हां जो लोग आए वो लूट के इरादे से आए थे।