Nuh Violence Update: कांग्रेस विधायक मामन खान पर पुलिस ने लगाई UAPA
Nuh Violence Update: बड़ी खबर आ रही है, कांग्रेस विधायक मामन खान पर पुलिस ने UAPA लगाई है. बता दें नूंह हिंसा मामले में मामन खान पर यूएपीए लगाई गई. नगीना थाने में दर्ज नूंह हिंसा मामले में यू पी ए पी के तहत आरोप जोड़े गए. विधायक मामन खान पर नूह हिंसा को भड़काने का आरोप है. हरियाणा की मेवात में 31 जुलाई को हुई थी नूह हिंसा जिसमें दो होमगार्ड सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं अब UPAP जुड़ने से मामन खान की मुश्किल बढ़ सकती है.