Nushrat Bharucha In Israel: नुसरत जल्द ही इज़राइल से लौटेंगी भारत!Film Festival में होने गई थीं शामिल
Oct 08, 2023, 10:19 AM IST
Nushrat Bharucha In Israel: इज़राइल और हमास में जंग तेज़ हो गई है। वहीं अब खबर आ रही है कि भारतीय अभिनेत्री Nushrratt Bharuccha इजरायल में फंस गई हैं। नुसरत वहां Haifi Film Festival में हिस्सा लेने पहुंची थीं..बताया जा रहा है कि वो इजरायल में एक ऐसे एयरपोर्ट पर पहुंच गई हैं जिसे बाकी जगहों के मुकाबले सुरक्षित माना जा रहा है। इससे पहले हमास के रातभर रॉकेट हमलों के बाद इज़राइल ने जवाबी कार्रवाई में गाज़ा पर हमला शुरू कर दिया है तो वहीं इज़राइल हमास के ठिकानों पर योगी स्टाइल में हमला कर रहा है। बता दें कि इज़राइल ने हमास के ठिकानों पर बुलडोज़र चलाया है।