Oath Ceremony MP-CG: 24 का `पथ`, नई सरकार की `शपथ` | Update
Dec 13, 2023, 11:48 AM IST
Oath Ceremony MP-CG: छत्तीसगढ़ में भी आज ही विष्णुदेव साय सीएम पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. वहीं शपथ से पहले विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है.