`ओबामा` है हनुमान भक्त...तो Joe Biden को PM Modi ने बनाया `गणपती बप्पा` का भक्त
Jun 22, 2023, 19:03 PM IST
PM Modi Gifts to Joe Biden: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी राजकीय यात्रा पर अमेरिका में है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन को गिफ्ट के तौर पर चांदी के गणपती बप्पा भेंट किए है. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी कबूला था कि वह हनुमान जी के भक्त है.