प्रदूषण से `हारी हुई लड़ाई` का DNA टेस्ट
Nov 06, 2023, 23:18 PM IST
जैसे गर्मी की छुट्टियां पड़ती हैं..सर्दियों की छुट्टियां पड़ती हैं..दिवाली की छुट्टियां होती हैं । वैसे ही दिल्ली में अक्टूबर-नवंबर में प्रदूषण की छुट्टियां पड़ती हैं । यानी Pollution Vacation । जिनकी शुरुआत दिल्ली में हो चुकी है ।अब तो केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के मौसम में अपने पसंदीदा Odd-Even Formula को भी दीवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर से एक हफ्ते के लिए लागू करने की घोषणा कर दी है.यानी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदूषण से निपटने की जिम्मेदारी दिल्ली वालों के कंधे पर लाद दी गई है.जिसे दिल्लीवालों को ही उठाना पड़ेगा.चाहे वो राजी हों या ना हों ।