Baat Pate Ki: TMC ने लिखी बालासोर साजिश की `स्क्रिप्ट`...CBI को मिल गए सबूत?
Jun 07, 2023, 00:15 AM IST
रेलवे बोर्ड ने PMO को जानकारी देते हुए कहा है कि बालासोर हादसे के पीछे साज़िश भी हो सकती है. इस बीच हादसे वाली जगह पर जांच के लिए CBI और गृह मंत्रालय के अधिकारियों की टीम भी पहुंची.