Odisha Train Accident: इसी स्कूल में रखा गया था मृतकों का शव - स्कूल जाने को तैयार नहीं बच्चे
Jun 10, 2023, 11:38 AM IST
बालासोर ट्रेन हादसे के बाद लाशों को रखने के लिए आसपास की सरकारी इमारतों का इस्तेमाल किया गया था यहां एक पुराना स्कूल भी जहां बालासोर रेल हादसे में मारे गए लोगों के कुछ शव रखे गए थे। अब डर के मारे बच्चे वहां जाने को तैयार नहीं है