Pm Modi Surat Visit: पीएम मोदी बोले-सूरत के लोगों की पुरानी मांग पूरी हुई
Dec 17, 2023, 13:33 PM IST
Pm Modi Surat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े एक्सचेंज सूरत डायमंड बोर्स का उद्धाटन किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कहा कि सूरत के लोगों की पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि आज सूरत शहर की भव्यता में एक डायमंड जुड़ गया है, ये डायमंड छोटा मोटा नहीं है, इस डायमंड के आगे दुनिया की बड़ी से बड़ी इमारतों की चमक फीकी पड़ रही है। इससे पहले पीएम मोदी सूरत एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्धाटन कर किया। बता दें कि पीएम सूरत और काशी के दौरे पर हैं, इसकी तैयारी उनके अपने राज्य सूरत से की।