अभिनेता Mukesh Khanna बोले-बच्चे बोल रहे हैं कॉमेडी अच्छी लगी
Jun 19, 2023, 20:06 PM IST
Taal Thok Ke: Adipurush के डॉयलाग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने फिल्म में हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने के लिए लोगों से माफी मांगी थी, फिर से की गई बातचीत में उन्होंने यू टर्न ले लिया है, आदिपुरुष फिल्म के डॉयलाग राइटर मनोज मुंतशिर ने कहा कि इसके लिए माफी नहीं मांगूगा, इसको मैं एक्शन में करके दिखाऊंगा। Adipurush पर फिल्म अभिनेता Mukesh Khanna ने कहा कि इस फिल्म को देखकर बच्चे भीृ बोल रहे हैं कॉमेडी अच्छी लगी।