One minute one news: Loksabha में Women Reservation Bill पास, अब राज्यसभा की बारी
Sep 21, 2023, 08:06 AM IST
Ad
MAHILA BILL Breaking: Women Reservation Bill पर बिल पर आज भी सदन में चर्चा हुई, राज्यसभा में साढ़े 7 बजे चर्चा होगी। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इसका ऐलान किया। बता दें कि बुधवार को लोकसभा में ये बिल प्रचंड बहुमत के साथ पास हो गया।