UCC को लेकर `मुस्लिम` संगठनों की Online बैठक, मौलाना मदनी भी मौजूद
Jun 27, 2023, 23:41 PM IST
भोपाल में आज पीएम मोदी ने UCC पर बड़ा बयान. पीएम मोदी ने कहा सियासी फायदे के लिए UCC का इस्तेमाल हो रहा है. एक घर में दो कानून नहीं चल सकते. जिसके बाद अब UCC पर 'मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड' ने Online बैठक की है.