CM Yogi-OP Rajbhar Meeting: योगी से मुलाक़ात पर ओपी राजभर का विपक्ष पर वार, जानें क्या कुछ कहा
Jun 16, 2023, 12:59 PM IST
CM Yogi-OP Rajbhar Meeting: यूपी में बीजेपी और SBSP में गठबंधन को लेकर अटकलें तेज़ हैं। गठबंधन को लेकर कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओपी राजभर से मुलाकात की थी। इस मुलाक़ात को लेकर सवाल पर ओपी राजभर ने विपक्ष पर सवाल उठाया और कहा कि, 'लड़ाई से भटक चुका है विपक्ष'.