Operation Ajay in Israel: विदेशियों की हत्या क्यों कर रहा हमास?
Oct 13, 2023, 03:44 AM IST
Israel Hamas War Update: इजरायल, हमास के गढ़ गाज़ा में जबरदस्त बमबारी कर रहा है. Israel की Air Force अबतक हमास के कई बड़े लीडर और आतंकी मार चुकी है...इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तो पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि इजरायल अब इस धरती से हमास के अस्तित्व को खत्म करके ही दम लेगा । इसलिए इजरायली सेना भी अपने पूरे दम से गाजा पट्टी पर हमले कर रही है. भारतीयों की इजराइल से वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू हुआ है.