Operation Bharat Shakti: पोखरन में सेना करेंगी `पराक्रमी प्रदर्शन` PM Modi | China |Pak
Operation Bharat Shakti: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही भारत की तीनों सेनाएं आज अपने स्वदेशी हथियारों की ताकत का प्रदर्शन करने जा रही हैं। आज राजस्थान के पोखरन में तीनों सेनाएं भारत शक्ति युद्धाभ्यास करेंगी। जिसमें स्वदेशी हथियारों की क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद तीनों सेनाओं की संयुक्त क्षमता का प्रदर्शन देखने के लिए मौजूद रहेंगे। भारत शक्ति युद्धाभ्यास आने वाले वक्त में स्वदेशी हथियारों से लड़े जाने वाले युद्ध की झलक भी दिखाएगा।