Anantnag Encounter update: आतंकियों की तलाश में चल रहा है Operation, पहाड़ी पर चल रही फायरिंग
Sep 16, 2023, 11:32 AM IST
Anantnag Encounter update: अनंतनाग में आतंकियों की तलाश में चल रहे Operation का आज चौथा दिन है, जहां आतंकी छिपे हैं वहां पहाड़ी पर चल फायरिंग चल रही है। सेना ने आतंकियों की 6 गुफानों को नष्ट कर दिया है।