Sudan Conflict: सूडान से भारतीयों को लाने के Operation Kaveri से पकड़ी रफ्तार, विमान से लौटे लोग
Apr 27, 2023, 08:36 AM IST
सूडान से भारतीयों को लाने का मिशन लगातार जारी है। मिशन कावेरी के तहत 360 लोगों का पहला जत्था दिल्ली पहुंचा। अब तक 534 भारतीय सूडान से निकाले गए हैं। वायुसेना के विमान से भारत आए हैं लोग।