उत्तराखंड में फंसे केदारनाथ तीर्थयात्रियों को बचाने का अभियान चौथे दिन भी जारी
रुचिका कपूर Sun, 04 Aug 2024-8:52 am,
केदारनाथ से बड़ी खबर. आज रेस्क्यू का चौथा दिन। थोड़ी देर में शुरू होंगे रेस्क्यू ऑपरेशन। अब तक 9099 लोगों को किया रेस्क्यू। 1000 लोग अभी और किए जाने हैं रेस्क्यू। केदारनाथ मंदिर के पास लगभग 600 लोग फँसे हैं. भीमबली लिंचोली में लगभग 100 लोग फँसे हैं। गौरीकुंड से सोनप्रयाग लगभग 300 लोग फँसे हैं. राज्य सरकार के 5 हेलीकाप्टर से किया जा रहा है रेस्क्यू। वायु सेना का एक चिनुक और 1 MI 17 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में लगाये गये। लगभग सभी जगह मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू।