Operation Trinetra: 100 घंटे से राजौरी में एनकाउंटर, चुन-चुन कर मारे जाएंगे आतंकी
May 07, 2023, 12:03 PM IST
राजौरी में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन त्रिनेत्र तेज हो गया है. शनिवार को मुठभेड़ के दौरान 1 आतंकी को ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकी के पास से AK 56, AK के 4 मैगजीन, AK के 56 राउंड, मैगजीन के साथ 1x9mm पिस्टल, 3 ग्रेनेड और 1 गोला बारूद बरामद हुए हैं.