विपक्ष लोकतंत्र को खतरे में बता रहा- राजनाथ सिंह
सोनम Apr 23, 2024, 17:47 PM IST रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सूरत में बीजेपी प्रत्याशी के निर्विरोध जीतने पर विपक्ष पर निशाना साधा है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि सूरत में हमारा प्रत्याशी निर्विरोध जीता तो कांग्रेस और दूसरी राजनीतिक पार्टियां कह रही हैं कि ये लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने सवाल किया कि जब विपक्षी दलों के सांसद निर्विरोध चुने गए, तो लोकतंत्र मजबूत और हमारा एक सांसद निर्विरोध जीते तो लोकतंत्र कमजोर हो गया ?