अब Bengaluru में 17 से 18 July को होगी विपक्ष की बैठक, NCP में टूट के बाद टलने का अंदेशा -सूत्र
Jul 03, 2023, 14:46 PM IST
Opposition Unity Meeting: विपक्ष की बैठक पर सूत्रों से बड़ी खबर आई है। सूत्रों का कहना है कि 17 से 18 July को विपक्ष की बैठक होने जा रही है। पहले से बैठक 13-14 जुलाई को होनी थी। लेकिन एनसीपी में टूट के बाद ये फैसला लिया गया है। बता दें कि ये बैठक बेंगलुरु में की जाएगी।