विपक्षी दलों ने संसद से विजय चौक तक `तिरंगा मार्च`, खड़गे का केंद्र से सवाल
Apr 06, 2023, 18:19 PM IST
कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने संसद भवन से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला है. ये मार्च अडानी मुद्दे पर JPC जांच की मांग न पूरी होने पर निकाला गया है. इसमें सोनिया गांधी के हाथ में भी तिरंगा दिखाई दे रहा है.