बजट पेश होने के बाद विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
To The Point: केंद्र सरकार जहां बजट को विकसित भारत के निर्माण वाला बजट बता रही है तो वहीं विपक्ष ने इसे सरकार बचाऊ बजट बताकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है बजट में गैर बीजेपी शासित राज्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए 27 जुलाई को प्रस्तावित नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार का ऐलान किया है सवाल है कि क्या मॉनसून सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी या शोर और हंगामे में पूरा सत्र यूं ही निकल जाएगा...आज TO THE POINT में इसी पर होगी बड़ी बहस..