Opposition Unity Meeting: Shahnawaz Hussain का विपक्षी दलों पर वार-मोदी जी के खिलाफ कौन होगा
Jun 23, 2023, 14:18 PM IST
Opposition Unity Meeting: बीजेपी नेता Shahnawaz Hussain का विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी खिलाफ कौन होगा, विपक्ष ऐलान करके दिखाए। उन्होंने कहा कि देश की जनता गठबंधन मोदी जी के साथ है। देश की जनता के दिल में मोदी जी बसते हैं, कई दल हैं जो मोदी जी के विरोध के नाम पर टिके हुए हैं। राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में 1989 में भागलपुर में सबसे बड़ा दंगा हुआ था।