Biporjoy Cyclone: Gujarat के 10 जिलों में Orange Alert, 3 दिनों के लिए School-College बंद | BREAKING
Jun 13, 2023, 15:41 PM IST
Biporjoy Cyclone: चक्रवात बिपोरजॉय का खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके चलते गुजरात के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है और 3 दिनों के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वहीं NDRF ने भी तैयारियां तेज़ कर दी हैं.