Out Of the Box: एप्पल के खिलाफ अमेरिका में क्यों हुई बड़ी कार्रवाई?
सोनम Mar 24, 2024, 16:38 PM IST Out of The Box: खबर एप्पल को लेकर है. बताया जा रहा है कि एप्पल के खिलाफ अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट और कई राज्यों ने कार्रवाई की है. कंपनी के खिलाफ एंटीट्रस्ट लॉसूट फाइल हुआ है. ऐपल पर आरोप लगा है कि वो स्मार्टफोन मार्केट में अपनी मोनोपोली बनाए रखने के लिए कंपटीशन को दबाता है.