हिमाचल में भारी बारिश का प्रकोप कहीं इमारतें तो कहीं सड़के ढह गई
Aug 14, 2023, 19:02 PM IST
हिमाचल में बीती रात डेढ़ बजे बादल फटने से भारी तबाही हुई है, रातभर की बारिश के बाद हर जगह मलवा ही मलवा, पत्थर और चट्टान गिरने से कई रासते पूरी तरह बंद, कई जगह गाड़िया और मवेशियां फसे हुए हैं।