देश के 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई
Sep 26, 2024, 12:01 PM IST
देश में 53 दवाएं सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्डस कंट्रोल की जांच में फेल हो गई हैं. इनमें पैरासिटामोल भी शामिल है. जिसका इस्तेमाल आप दर्द-बुखार के रूप में करते हैं. CDSCO ने अपनी नई नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी अलर्ट लिस्ट में 53 दवाओं के नाम डाले हैं. इस लिस्ट में विटामिन C और D3 की गोलियां शेलकल, विटामिन बी कॉम्पलेक्स, विटामिन C सॉफ्टजेल, एंटासिड Pan-D, पैरासिटामॉल 500 MG, डायबिटीज की दवा ग्लीमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मीसैरटैन शामिल हैं. पेट में इंफेक्शन के इलाज की दवा मेट्रोनिडैज़ोल भी क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई है. CDSCO ने क्वालिटी टेस्ट में फेल दवाओं की 2 लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में 48 दवाएं हैं. जबकि दूसरी लिस्ट में 5 दवाएं हैं. दूसरी लिस्ट में जिन 5 दवाओं के नाम हैं. उनमें इसे बनाने वाली कंपनियों के जवाब भी शामिल किये गए हैं. कंपनियों ने अपने जवाब में कहा है कि प्रोडक्ट का बैच उनके यहां से नहीं तैयार किया गया है और ये दवा नकली है.