Owaisi on Nitish Kumar: `जो खेल हमसे खेला अब उनके ही साथ हो गया`
Owaisi on Nitish Kumar: बिहार में गठबंधन की सरकार गिर गई है. बता दें नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. इसके साथ ही आज 5 बजे नीतीश नई सरकार की शपथ लेंगे. वहीं अब इस पर इस्तीफे के बाद असादुदीन ओवैसी का नीतीश कुमार पर बड़ा बयान सामने आया है. बता दें ओवैसी ने नीतीश को खरी-खरी सुनाई है. ओवैसी ने कहा है नीतीश कल तक हमें जहां से गाली देते थे अब वहीं बैठे हैं.