Asaduddin Owaisi on UCC: UCC पर ओवैसी का बड़ा बयान
Feb 07, 2024, 22:33 PM IST
Deshhit: उत्तराखंड की धामी सरकार ने विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पेश कर दिया और आज ये बिल पास भी हो गया. तमाम मुस्लिम संगठनों ने इस विधेयक पर विरोध जताया है. AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी UCC विधेयक पर सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने कहा कि उत्तराखंड UCC बिल सभी के लिए लागू एक हिंदू कोड के अलावा और कुछ नहीं है.