Pakhandi Baba Controversy: कंबल से बीमारी का इलाज, क्या मजाक है?
Sep 25, 2024, 18:02 PM IST
Pakhandi Baba Controversy: आज तक आपने बहुत से ढोंगी बाबा देखे होंगे जो इलाज के कई तरीके बताते हैं। कईओं का इलाज फूंक मारने से होता है। तो कई झाड़ू से कैंसर खत्म करने का दावा करते हैं। इनमें से हालही में हुए चर्चित साकार हरि बाबा जो हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ के बाद राजनीति का मुद्दा बन गए हैं। इसी मुद्दे पर आज अखाड़ा परिषद की बैठक भी की गई। इस रिपोर्ट में जानें अखाड़ा परिषद की बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हो रही है।