PM Modi Greece Visit: प्रधानमंत्री के ग्रीस दौरे से Pakistan और Turkey बेचैन? जानें पूरा Update
Aug 25, 2023, 09:20 AM IST
PM Modi Greece Visit: थोड़ी ही देर में ग्रीस पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस दौरान वे ग्रीस के राष्ट्रपति और और पीएम से बैठक करेंगे। इंदिरा गांधी के बाद 40 साल में पहली बार ग्रीस के राष्ट्रपति से मिलेंगे। जानें क्या है पीएम के ग्रीस दौरे के मायने।