अमेरिका के मुंबई वाले बयान पर भड़का पाकिस्तान?
Oct 26, 2023, 02:00 AM IST
America on Pakistan at UNSC: UN में इजरायल-हमास जंग पर बड़ी बहस हुई. कई देशों ने खुलकर इज़रायल का साथ दिया. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल हमले की तुलना मुंबई पर हुए 26/11आतंकी हमले से की. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मुंबई में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और इजरायल में हमास द्वारा किए गए आतंकवादी हमलों के बीच समानता दिखाते हुए इन्हें गैरकानूनी बताया है. एंटोनियो गुटेरेस ने 56 साल से ग़ाजा पर इजरायल के हमलों का जिक्र करते हुए 7 अक्टूबर के हमले को उसकी प्रतिक्रिया बताया, जिस पर इज़रायल ने गुटेरेस के इस्तीफ़े की मांग की है. इसी के साथ पाकिस्तान ने UNSC के मंच पर कश्मीर का मुद्दा छेड़ा..तो भारत ने भी इस पर करारा जवाब दिया है... भारत ने कहा... कि ये हमारा अभिन्न अंग है.